बिहार BPSC TRE के 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता तय, कब आयेंगे विज्ञापन जाने | Bihar Teacher Recruitment Examination 2023

Bihar Teacher Recruitment Examination 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नई बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानातंरण एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के माध्यम से नई नियुक्ति प्रक्रिया निकाली गई है | अब शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय अध्यापक की नयी नियुक्तियों के लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है इसके माध्यम से पहली से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए अर्हता तय की गयी है। Bihar Teacher Vacancy BPSC आयोग नियुक्ति के लिए विज्ञापन 10 june 2023 से जारी कर दिया गया है |

Advertisement

अब तक BPSC के द्वारा सिलेबस जारी कर दिया गया है और शिक्षा विभाग के द्वारा शैक्षणिक योग्यता भी तय कर दी गई है | अब केवल BPSC के द्वारा Bihar Teacher Recruitment Examination का विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा और इस शिक्षण चयन प्रक्रिया के सभी आवेदकों से आवेदन मांगे जाएंगे | इस पोस्ट के माध्यम से हम BPSC द्वारा आयोजित होने वाले बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा किए शैक्षणिक योगिता की सूची एवं विज्ञापन संबंधी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जान पाएंगे |

Bihar Teacher Recruitment Examination 2023

BPSC School teacher Syllabus | BPSC TRE Syllabus in Hindi

1-5 के विद्यालय शिक्षक के लिए शिक्षेणिक योग्यता

1-5 के विद्यालय शिक्षक के लिए योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक व 4 वर्षीय बीएलएड |
मूल कोटि संवर्ग (वर्ग 1-5) के लिए: 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक, डीईएलएड ( अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण)

1-5 के विद्यालय शिक्षक के लिए बीएड धारको को 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा |जो आप दिए गए PDF में देख सकते है |

विद्यालय शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता PDF

6-8 के विद्यालय शिक्षक के लिए शिक्षेणिक योग्यता

 संबंधित विषय में स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा/बीएड/ 4 वर्षीय बीए-बीएससीएड-बीएएड-बीएससीएड

9-10 के विद्यालय शिक्षक के लिए शिक्षेणिक योग्यता

संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर व बीएड

11-12 के विद्यालय शिक्षक के लिए शिक्षेणिक योग्यता

Advertisement

संबंधित विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर व बीएड

कम्प्यूटर विषय के शिक्षक के लिए योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ उपाधि व डीओइएसीसी से स्तर ए या किसी विषय में स्नातकोत्तर, अथवा कम्प्यूटर साइंस या आईटी में बीई या बीटेक अथवा बीई या बीटेक व कम्प्यूटर में पीजी डिप्लोमा अथवा कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर या एमसीए |

अन्य विषयों से सम्बंधित जानकारी आप PDF से जान सकते है | हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।और आप BPSC Teacher Syllabus के सम्पूर्ण विषय को हमारे अन्य पोस्ट के माध्यम से जान पाएंगे |

कृपया शेयर जरुर करें -