BPSC 69th PT Exam Question answer 2023| बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न उत्तर

Q. AC करेन्ट को कैसे उत्पन्न करते हैं?

Advertisement

(A) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(B) चोक कुंडली द्वारा
(C) डायनामो द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

Q. ‘हीट वेव’ के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. यदि किसी मैदानी इलाके का अधिकतम तापमान कम-से-कम 30 °C या इससे अधिक तक पहुँच जाता है, तो उसे हीट वेव माना जाता है।
2. यदि किसी पहाड़ी इलाके का अधिकतम तापमान कम से कम 40 °C या इससे अधिक तक पहुँच जाता है, तो उसे हीट वेव माना जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) न तो 1 और न ही 2
(B) 1 और 2 दोनों
(C) केवल 1
(D) केवल 2

उत्तर- (A)

Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (खोजकर्ता)सूची-II (जन्मस्थान)
a. क्रिस्टोफर कोलंबस1. पुर्तगाल
b. जैक्स कार्टियर2. यूनाइटेड किंगडम
c. सर फ्रांसिस ड्रेक3. इटली
d. फर्डिनेंड मैगलन4. फ्रांस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) a-1, b-4, c-2, d-3
(B) a-3, b-4, c-2, d-1
(C) a-1, b-2, c-4, d-3
(D) a-3, b-4, c-1, d-2

उत्तर- (B)

Q. यू० ए० ई० के रियासती राज्य हैं

Advertisement

(A) शारजाह, अबू धाबी, अजमान, फुजैराह, दुबई, बहरीन, कुवैत
(B) अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-कैन, फुजैराह, रास अल- खैमाह
(C) दुबई, शारजाह, अजमान, जेद्दा, कुवैत, बहरीन, उम्म अल-कैन
(D) उम्म अल-क्कैन, फुजैराह, रास अल- खैमाह, रियाद, दम्मम, ताइफ़, दुबई

उत्तर- (B)

Q. धारा घनत्व होता है

(A) विमाविहीन
(B) एक अदिश राशि
(C) एक सदिश राशि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

Q. मेडिकल केमिस्ट्री में दवाओं का वर्गीकरण किस आधार पर सबसे अधिक उपयोगी है?

(A) रासायनिक संरचना
(B) औषधीय प्रभाव
(C) आण्विक लक्ष्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिक्रिया की दर को धीमा करता है?

(A) विषमांगी उत्प्रेरक
(B) उत्प्रेरक वर्धक
(C) समांगी उत्प्रेरक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

Q. आगत तथा निर्गत तंत्रिकाएँ मिलती हैं

(A) हृदय में
(B) यकृत में
(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकें 5G मोबाइल संचार नेटवर्क द्वारा सक्षम की जाएँगी?

1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स
2. एज कम्प्यूटिंग
3. नेटवर्क स्लाइसिंग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 3

उत्तर- (A)

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (अंतरिक्ष मिशन)सूची-II (खोज)
a. कैसिनी-ह्यूर्जेस1. बृहस्पति
b. जूनो2. शनि और उसके वलय
c. आम3. शुक्र
d. वेरिटास4. मानव अंतरिक्ष उड़ान चंद्रमा से मंगल ग्रह तक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) a-3, b-1, c-2, d-4
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) a-2, b-3, c-4, d-1

उत्तर- (B)

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (कपड़ा)सूची-II (उत्पत्ति)
a. लिनेन
1. नारियल का पौधा
b. जटा (कॉयर)2. सन का पौधा
c. मोहायर3. बत्तख और गीज़ के पंख
d. डाउन
4. अंगोरा बकरी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-1, b-3, c-2, d-4
(C) a-4, b-3, c-1, d-2
(D) a-2, b-1, c-4, d-3

उत्तर- (D)

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. टेनियासिस एक आँतों का संक्रमण है, जो टेपवर्म की तीन प्रजातियों—टेनिया सोलियम, टेनिया सगीनाटा और टेनिया एशियाटिका के कारण होता है।
2. जब मस्तिष्क में सिस्ट विकसित हो जाते हैं, तो इस स्थिति स्थिति को न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस (एन० सी० सी०) कहा जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषाएँ हैं?

1. कोबरा
2. पाइथन
3. स्विरल
4. जावा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D)

Q. हाल ही में समाचारों में देखी गई चैट जी० पी० टी० में, जी० पी० टी० का पूर्ण रूप क्या है?

(A) जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर
(B) ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज़
(C) जी० यू० आइ० डी० पार्टिशन टेबल
(D) ग्रूव्ड पेगबोर्ड टेस्ट

उत्तर- (A)

Q. निम्नलिखित में से कौन-से जीभ के स्वाद नहीं हैं?

Advertisement

1. मीठा
2. कड़वा
3. नमकीन
4. मसालेदार
5. उमामी
6. खट्टा
7. तीखा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) 3 और 6
(B) 2, 5 और 7
(C) 1, 3 और 4
(D) 4 और 7

उत्तर- (D)

Q. निम्नलिखित में से कौन-से जोडे सही सुमेलित हैं?

1. एनोरेक्सिया : नींद सम्बन्धी विकार
2. इनसोम्निया : खाने का विकार
3. डिस्पनिया : साँस की तकलीफ
4. एनोस्मिया : गंध की आंशिक या पूर्ण हानि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) केवल 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (A)

Q. ब्रह्मांड में, पल्सर क्या हैं?

(A) किसी तारे द्वारा उत्सर्जित रेडियो तरंगें
(B) तारों का एक समूह
(C) घूमते न्यूट्रॉन तारे
(D) किसी तारे का विस्फोट

उत्तर- (C)

Q. प्रयोगशाला में विकसित हीरे (एल० जी० डी०) के संदर्भ में, हीरे के बीज के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?

(A) क्यूबिक ज़िरकोनिया (सी० जेड० )
(B) सफेद नीलम
(C) मोइसानाइट
(D) ग्रेफ़ाइट

उत्तर- (D)

Q. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला ‘फाइबर’ क्या है?

(A) केवलर
(B) नायलॉन
(C) टेरिलीन
(D) टीड

उत्तर- (A)

Q. एच० एम० एक्स० का/के पूर्ण रूप क्या है/है?

1. हाई मेल्टिंग एक्सप्लोसिव
2. हाई डेंसिटी मोनोएटॉमिक ज़ेनॉन
3. हेज मोनेटाइजिंग नोकरेंसी
4. हर मैजस्टीस एक्सप्लोसिव

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) 1 और 4
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 1

उत्तर- (A)

आगे के प्रश्नों के लिये पेज नंबर सेलेक्ट करें –

Page 1Page 2Page 3Page 4Page 5Page 6
कृपया शेयर जरुर करें -