BPSC 69th PT Exam Question answer 2023| बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न उत्तर

Q. कब बिहार पहली बार ब्रिटिश शासित भारत के तहत बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग हुआ था ?

Advertisement

(A) 1947
(B) 1912
(C) 1936
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

Q. भारतीय कला में ‘स्तूप’, ‘चैत्य’ और ‘विहार’ का निर्माण निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(A) शैव सम्प्रदाय
(B) आजीविक सम्प्रदाय
(C) वैष्णव सम्प्रदाय
(D) बौद्ध धर्म

उत्तर- (D)

Q. भारतीय हस्तशिल्प के सन्दर्भ में, बिहार में ‘सुजिनी’ क्या है?

(A) एक प्रकार का मिट्टी का बर्तन
(B) एक प्रकार का काँच का बर्तन
(C) एक धातु शिल्प
(D) एक प्रकार की कढ़ाई

उत्तर- (D)

Q. बिहार में विक्रमशिला विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. यह बिहार के वर्तमान बांका जिले में स्थित था।
2. इसकी स्थापना पाल वंश के राजा गोपाल प्रथम ने की थी।
3. बौद्ध धर्म का ‘वज्रयान’ सम्प्रदाय यहाँ फला-फूला।
4. यहाँ खगोल विज्ञान, तर्कशास्त्र, कानून, व्याकरण और दर्शन जैसे अन्य विषय भी पढ़ाए जाते थे।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन गलत हैं?

(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)
बिहार के भागलपुर जिले का अन्तिचक गाँव वहीं है जहाँ विक्रमशिला थी। इसकी स्थापना 8 वीं शताब्दी में पाल राजा धर्मपाल ने की थी।

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

भारत में बाबर के आगमन के कारण

1. उपमहाद्वीप में बारूद का आगमन हुआ
2. क्षेत्र की वास्तुकला में मेहराब और गुंबद का परिचय हुआ
3. प्रदेश में तैमुरिड राजवंश की स्थापना हुई
4. युद्ध में तोपों की शुरुआत हुई

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(A) 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Q. निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को मुगल- काल के दौरान बाबुल मक्का (मक्का का द्वार) कहा जाता था ?

Advertisement

(A) ब्रोच
(B) कालीकट
(C) सूरत
(D) कैम्बे

उत्तर- (C)

Q. ‘अष्टप्रधान’ मन्त्रिपरिषद् थी

(A) विजयनगर प्रशासन में
(B) गुप्त प्रशासन में
(C) चोल प्रशासन में
(D) मराठा प्रशासन में

उत्तर- (D)

Q. ‘बोधिसत्त्व पद्मपाणि’ की पेंटिंग स्थित है

(A) बादामी में
(B) बाग में
(C) एलोरा में
(D) अजंता में

उत्तर- (D)

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. फ़ाहियान एक चीनी तीर्थयात्री था, जो हर्ष के शासनकाल के दौरान भारत आया था।
2. ह्वेनत्सांग एक चीनी बौद्ध भिक्षु थे, जिन्होंने चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D)

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-Iसूची-II
a. चरक1. गणित
b. ब्रह्मगुप्त2. चिकित्सा
c. वराहमिहिर3. नाटककार
d. विशाखदत्त
4. ज्योतिष

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) a-1, b-4, c-3, d-2
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-1, b-2, c-3, d-4
(D) a-3, b-3, c-4, d-1

उत्तर- (B)

Q. इनमें से किसने भारत में फ़ारसी त्योहार नौरोज की शुरुआत की?

(A) इल्तुतमिश
(B) फ़िरोज शाह तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

उत्तर- (D)

Q. नाथपंथियों, सिद्धों और योगियों ने भक्ति धर्म को किस क्षेत्र में लोकप्रिय बनाया?

(A) पश्चिम भारत
(B) उत्तर भारत
(C) दक्षिण भारत
(D) पूर्व भारत

उत्तर- (D)

Q. वुड के 1854 के प्रेषण के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. इसने उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी की सिफारिश की।
2. इसने महिला शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर दिया।

उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?

(A) न तो 1 और न ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 और 2 दोनों

उत्तर- (D)

Q. मैथिली भाषा का विकास निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान शुरू हुआ ?

(A) पिथिपति
(B) चेरो राजवंश
(C) ओइनिवार राजवंश
(D) कर्नाट राजवंश

उत्तर- (C)

Q. ग्लोब पर 1 डिग्री के अन्तराल पर खींची गई अक्षांश रेखाएँ कितनी हैं ?

(A) 179
(B) 180
(C) 178
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Q. “ सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना, ब्रिटिश सरकार को खतरों से बचाने के लिए थी।” उपर्युक्त विचार किस नेता के थे?

(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

Q. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए थे?

(A) कराची अधिवेशन – 1931
(B) सूरत अधिवेशन – 1907
(C) गया अधिवेशन – 1922
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Q. 1857 के विद्रोह की विफलता के निम्नलिखित में से कौन-से कारण थे ?
1. अंग्रेजों की सैन्य श्रेष्ठता
2. विद्रोहियों के पास कोई एकीकृत कार्यक्रम एवं विचारधारा नहीं थी
3. समाज के सभी वर्गों से समर्थन का अभाव था

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)

Q. बिहार का वह रसोइया, जिसने 1917 में महात्मा गाँधी की हत्या के प्रयास को विफल कर उनके भोजन में मिले जहर से उनकी जान बचाई थी, था

Advertisement

(A) मीर बकवाल
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) बटक मियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

Q. कोसी मैदान की माध्य समुद्र तल से औसत ऊँचाई है

(A) 30 मीटर
(B) 300 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D)

Q. किस पठार पर कर्क रेखा तथा भारतीय मानक समय रेखा एक दूसरे को काटती हैं?

(A) मालवा
(B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)

Q. उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला तिब्बत सीमा से नहीं लगा है ?

(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

Q. एल नीनो धारा कहाँ प्रवाहित होती है?

(A) बंगाल की खाड़ी
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

उत्तर- (B)

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. सतह क्षेत्रफल के हिसाब से विक्टोरिया झील दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
2. यह अफ्रीका की महान झीलों में से एक है।
3. इसकी सीमा चार देशों तंजानिया, युगांडा, रवांडा और केन्या से लगती है।
4. विक्टोरिया झील से निकलने वाली एकमात्र धारा नील नदी है, जो युगांडा के जिंजा के पास झील से बाहर निकलती है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन गलत हैं?

(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 3 और 4

उत्तर- (C)

आगे के प्रश्नों के लिये पेज नंबर सेलेक्ट करें –

Page 1Page 2Page 3Page 4Page 5Page 6
कृपया शेयर जरुर करें -