BPSC Teacher Language Shift 2 PDF & Answer Key 2023

Q.31. भाववाचक संज्ञा कौन सी है?

Advertisement

(A) मित्रता
(B) पीला
(C) अच्छा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – *

Q.32. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है?

(A) किससे
(B) किनके
(C) किसी से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.33. ‘मैंने नौकर से खाना बनवाया।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?

(A) सकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) अकर्मक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

Q.34.’उसको व्यापार में करोड़ों का घाटा हो गया।’ उक्त वाक्य में किस प्रकार का
विशेषण है?

Advertisement

(A) संख्याबोधक
(B) परिमाणबोधक
(C) अनिश्चयबोधक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.35. शब्द का अर्थबोध कराने वाला’ कौन-सा शब्द है?

(A) शब्द-शक्ति
(B) वाक्य
(C) एकार्थक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.36. छंदों की गणना किससे की जाती है?

(A) शब्द और वर्ण
(B) धातु और स्वर
(C) वर्ण और मात्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.37. उपमा अलंकार का निम्नलिखित में से कौन-सा अंग है ?

(A) उपमेय
(B) उपमान
(C) साधारण धर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

Q.38. ‘पेड़ से पसे गिरते हैं।’ वाक्य में कौन-सा
कारक है?

(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.39 मानक भाषा की विशेषता है

(A) ऐतिहासिकता
(B) स्वायत्तता
(C) एकरूपता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

Q.40 द्वंद्व समास में कौन सा प्रधान होता है ?

(A) दोनों पद
(B) अन्य पद
(C) दूसरा पद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.41 हिन्दी भाषा के विकास का सही क्रम है।

(A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
(B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
(C) अपभ्रंश, संस्कृत, प्राकृत, पालि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – E

Q.42. ‘प्राकृत पैंगलम’ के छंद किस रस से संबंधित हैं?

(A) शृंगार रस
(B) वीर रस
(C) अद्भुत रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.43 भाषाओं के पारिवारिक वर्गीकरण का आधार है

Advertisement

(A) अर्थ
(B) इतिहास
(C) रूपरचना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

Q.44 संकलन-त्रय की नाट्य अन्विति नहीं है

(A) काल
(B) स्थान
(C) क्रिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.45 संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से उसका संबंध वाक्य के किसी दूसरे शब्द के साथ प्रकाशित होता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) क्रिया-विशेषण
(B) संबंध सूचक
(C) कारक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.46 शब्द की जिस शक्ति से उसके संकेतित अर्थ का बोध हो, वहाँ कौन-सी शब्द शक्ति होती है?

(A) शुद्ध लक्षणा
(B) अभिधा
(C) लक्षणा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.47. वक्रोक्तिवाद के प्रतिपादक आचार्य हैं

(A) कुंतक
(B) मम्मट
(C) हेमचंद्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.48. निम्नलिखित कथनों स्थापना (अ) और तर्क (ब) पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए: स्थापना

(अ) कला का आस्वाद युग-निरपेक्ष नहीं होता।

तर्क (ब)शाश्वतता का गुण कालजयी कलाकृतियों में सहज अंतर्भूत नहीं होता ।
कूट:

(A) (अ) सही और (ब) गलत है
(B) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं
(C) (अ) गलत और (ब) सही है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

Q.49. निम्नलिखित कथनों स्थापना (अ) और तर्क (ब) पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए: स्थापना

(अ)आधुनिकता एक सतत और अंतहीन
प्रक्रिया है।
तर्क (ब)क्योंकि प्रत्येक परिवर्तन नए सिद्धांतों और संभावनाओं को जन्म देता है।
कूट :

(A) (अ) सही और (ब) गलत है
(B) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं।
(C) (अ) गलत और (ब) सही है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

निर्देश ( प्रश्न संo Q 50 से Q.54 तक) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) विकल्प हैं। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए, अर्ध की दृष्टि से, उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q50 आकाश में काले बादल हैं।

(A) मेघ
(B) अभ्र
(C) वारिधर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.51 किसान बहुत मेहनत करते हैं।

(A) खेतीजीवी
(B) सुरपति
(C) किन्नराधिपति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.52. स्त्री जीवन बड़ा कठिन है।

(A) मीन
(B) शारदा
(C) कान्ता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.53. चंद्रमा रात्रि की शोभा बढ़ाता है।

(A) अंशुमाली
(B) सुधांशु
(C) प्रभाकर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.54. जल ही जीवन है

Advertisement

(A) समीर
(B) ललित
(C) इला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – E

निर्देश (प्रश्न सं0 Q.55 से Q.59 तक ): निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर सही विकल्प उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q55. सहकारी

(A) स
(B) सह
(C) कारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.56. सुडील

(A) स
(B) ल
(C) सुह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – E

Q.57. अभ्युदय

(A) अ
(B) अभ्
(C) अभि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.58. बदमाश

Advertisement

(A) बद
(B) ब
(C) श
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.59. संपूर्ण

(A) स
(B) सम्
(C) संन्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

निर्देश (प्रश्न सं० Q.60 से Q.64 तक) निम्नलिखित : शब्दों में कौन-सा समास है? सही विकल्प चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q60. यथाशक्ति

(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – E

Page 1Page 2Page 3

आपको यह Answer key कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताये |

कृपया शेयर जरुर करें -