बिहार शिक्षक भर्ती के आवेदन शुरू, जाने कौन से दस्तावेज है आवश्यक | BPSC Teacher Recruitment Required Documents | BPSC TRE Vacancy

BPSC Teacher Recruitment Required Documents : बिहार शिक्षक बहाली 2024 के तहत TRE 4.0 में लगभंग 1 लाख 25 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जायेंगे | आप अगर BPSC Teacher Recruitment के आवेदक है तो आप सभी दस्तावेज तैयार कर ले और इस परीक्षा के जो भी पात्रता रखी गयी है आप उसकी तैयारी जरुर कर ले | इस वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नई बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानातंरण एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के माध्यम से नई नियुक्ति प्रक्रिया निकाली जाएगी| Bihar Teacher Vacancy BPSC आयोग द्वारा प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित जल्द किये जाने वाले हैं |

Advertisement

बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4.0) का आयोजन जल्द किया जाना है और पूर्व में जारी TRE 3.0 की भी सारी प्रक्रिया पूर्ण की जानी है | BPSC के द्वारा सिलेबस के अनुसार प्राथमिक से उच्च माध्यमिक के लिए कॉमन परीक्षा अंग्रेजी विषय और भाषा में (हिन्दी, उर्दू और बांगला) की परीक्षा की होगी( जो की कुल 150 में से 30 अंको की निर्धारित होगी जिसमे 9 अंग्रेजी के प्रश्न और 21 हिंदी में प्रश्न होंगे ) बाकि के 120 प्रश्न चामे आपके द्वारा चयनित बिषय से 80 और सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न दिये जायेंगे । बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये शैक्षणिक योग्यता की सूची एवं विज्ञापन संबंधी जानकारी(नई TRE 4.0 हेतु ) आप जरुर चेक करें | जो आवेदक के लिए कौन से दस्तावेज है आवश्यक यह इस पोस्ट में जान पाएंगे |

BPSC Teacher Recruitment Required Documents

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथि | Important Date for BPSC Teacher Recruitment Exam

Advertisement
  • बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 31 मई को शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है |
  • बिहार शिक्षक पंजीकरण प्रारंभ तिथि : 15/06/2023
  • बिहार शिक्षक पंजीकरण अंतिम तिथि : अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023से बढाकर 19 जुलाई, 2023 कर दी गयी है |अगर आप आवेदन 19 जुलाई, 2023 तक नहीं कर पाएंगे तो 20 से 22 जुलाई के बीच में निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
  • बिहार शिक्षक वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि :अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023से बढाकर 19 जुलाई, 2023 कर दी गयी है |अगर आप आवेदन 19 जुलाई, 2023 तक नहीं कर पाएंगे तो 20 से 22 जुलाई के बीच में निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
  • बिहार शिक्षक प्रवेश पत्र रिलीज की तारीख: अगस्त 2023 में
  • बिहार शिक्षक परीक्षा तिथि: संभावित अक्टूबर

Vacancy Details of BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024?

प्राथमिक शिक्षकउम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और दो साल का डिप्लोमा या चार साल का प्रारंभिक शिक्षा स्नातक होना चाहिए आदि।
मिडिल स्कूल शिक्षकउम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए  और दो साल का डिप्लोमा या फिर दो साल की शिक्षा स्नातक, चार साल की प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक होना चाहिए आदि।
माध्यमिक शिक्षकउम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए आदि।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षकउम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए और उसके पास दो साल की शिक्षा स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए. नोट- वहीं ध्यान रहें कि दो साल बैचलर ऑफ एजुकेशन के बजाय उम्मीदवार जिसने चार वर्षीय आईटीईपी (एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम) यानी बीए/बीएससी.बीएड (बैचलर ऑफ आर्ट्स/साइंस और बैचलर ऑफ एजुकेशन) किया है, वह भी आवेदन कर सकते हैं

बिहार शिक्षक बहाली के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/अन्य राज्य : 750/-
  • एससी / एसटी / PH : 200/-
  • महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी) : 200/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क माध्यम से करें |

BPSC के द्वारा बिहार शिक्षक बहाली के लिए अनिवार्य दस्तावेज | Recruitment Bihar BPSC School Teacher

Advertisement
  1. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (हाल का खींचा हुआ)
  2. बी.एड /D.EL.Ed की मार्कशीट
  3. पहचान पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. 10वीं 12वीं की मार्कशीट(विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अंक पत्र)
  7. जन्म तिथि की पुष्टि के लिए मैट्रिक का प्रमाण-पत्र या अंक पत्र
  8. बिहार राज्य के स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण-पत्र
  9. केंद्र सरकार, बिहार सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर नियुक्त हों तो परीक्षा में शामिल होने हेतु सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (No Objection Certificate)
  10. आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र
  11. OBC के लिए NCL
  12. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक का बिहार सरकार के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
  13. दिव्यांगता का दावा करने पर वैध प्रमाण पत्र
  14. भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
  15. नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे (पूर्व से कार्यरत शिक्षक हेतु )
  16. स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण  पत्र,
  17. फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
Post NameEducational Qualification
Primary Teacher (Class 1-5)12th Pass + D.Ed/ B.Ed/ B.El.Ed + CTET/ BTET
Secondary Teacher (Class 9-10)Graduate + B.Ed./ B.El.Ed. + STET
Post Graduate Teacher (Class 11-12)PG + B.Ed./ B.El.ED + STET

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | BPSC Teacher Recruitment 2024 Apply Online | BPSC TRE 4.0 Apply

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे :- BPSC Teacher Exam Jobs 2024
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक Apply Online पर क्लिक करे|
  • Apply Online पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें |
Advertisement
  • आवेदन करने के लिए अपना पंजीकरण करें |अपना पंजीकरण में उम्मीदवारों ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर तब तक सक्रिय रखना है जब तक यह नियुक्ति समाप्त न हो जाये |
  • अपना पंजीकरण करने के लिए सभी दस्तावेज तैयार रखे और अपना सभी जानकारी भरे |
  • पहचान पत्र पीडीएफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस) अपलोड करें। पीडीएफ 100 केबी से कम होना चाहिए।
  • उम्मीदवार आधार कार्ड के साथ आवेदन पत्र भरें जिससे उन्हें आगे कोई परेशानी नहीं हो सके |
  • आप प्रमाण पत्र संख्या दर्ज कर दस्तावेज अपलोड करके बिहार के नागरिक हैं।
  • आप बिहार के नागरिक नहीं हैं तो आप बिहार शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे |
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • आप आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक आवेदन पत्र भरें |
  • वेबकैम से उम्मीदवार की एक तस्वीर क्लिक की जाएगी | उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सफेद पृष्ठभूमि और पर्याप्त रोशनी मौजूद हो।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान के बाद आवेदक सबमिट पर क्लिक करें |
  • अब आवेदक का आवेदन जमा हो जाएगा |
  • इसके बाद आवेदक आवेदन पत्र को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख ले |

आवेदन के बाद ही आपको BPSC TRE 4.0 Exam Date की घोषणा की जाएगी जिसकी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर उपलव्द कर दी जाएगी |

कृपया शेयर जरुर करें -