Current Affairs One Liners in hindi 2024 | 2024 के करेंट अफेयर्स

Q.अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के मामले में भारत किस स्थान पर रहा
दूसरे

Advertisement

Q.पांचवीं बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया
नोवाक जोकोविच

Q.हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया
24 अप्रैल

Q.हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्यता के किस देश के अनुरोध को रोक दिया है
फिलिस्तीन

Q.हाल ही में कौन चार दिन वर्कवीक वाला एशिया का पहला देश बनेगा
सिंगापुर

Q.हाल ही में पापुआ न्यू गिनी ने भारत के लिए अपना पहला रक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है
कर्नल एडिसन नेप्यो

Advertisement

Q.अप्रैल 2023 को किस राज्य में 132 वां खोंगजोम दिवस मनाया गया
मणिपुर

Q.हाल ही में कीस (KISS) मानवतावादी सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया
रतन टाटा

Q.हाल ही में विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया गया
25 अप्रैल

Q.डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर कौन बना है
रिलायंस जियो

Q.हाल ही में किस संस्था के द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है
DRDO

Q.हाल ही में RBI ने किस बैंक के ‘वर्ल्ड ऐप’ को बैन किया
बैंक ऑफ बड़ौदा

Q.अमिताभ चौधरी को किस बैंक के MD और CEO के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है
AXIS V

Q.भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई
हिमाचल प्रदेश

Q.आगामी ICC मेंस T20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है
उसैन बोल्ट

Q.किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) को वर्ष के उत्कृष्ट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
HALV

Q.हाल ही में खबरों में रहा कालेसर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है
हरियाणा

Q.खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2024, किसने प्रकाशित की है
खाद्य सुरक्षा सूचना नेटवर्क

Q. प्रबोवो सुबियांतो को किस देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है
इंडोनेशिया

Q.पहला अंतर्राष्ट्रीय इंद्रधनुष पर्यटन सम्मेलन कहा आयोजित किया गया है
काठमांडू

Q.विश्व बौद्धिक संपदा दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है
26 अप्रैल

Q.हाल ही में किसने वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार जीता
मोहम्मद सलेम एक फ़िलिस्तीनी फ़ोटोग्राफ़र हैं जो समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कार्य करते हैं।

Q.हाल ही में किस देश में बाघ की एक नई प्रजाति खोजी गई है
ब्राजील

Q.हाल ही में हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कौन सा शुरू किया गया
ऑपरेशन इंद्रावती

Q.किस भारतीय को इंडोनेशिया में संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया
गीता सभरवाल

Q.हाल ही में चर्चे में रहा काबर ताल कहाँ स्थित है
बिहार

Q.किस देश में ‘G7 शिखर सम्मलेन 2024 का आयोजन किया जाएगा
इटली

Q.भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष किसे चुना गया है
नरसिंह यादव.

Q.RBI के डिप्टी गवर्नर T रबी शंकर का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ाया
1 साल

Q.किस देश की संसद ने ‘रवांडा प्रवासी विधेयक’ पारित किया
ब्रिटेन

Q.किसने 21वां आयरिश फिल्म और TV अकादमी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीता
सिलियन मर्फी

Q.किस अस्पताल को लगातार 5वें वर्ष भारत मे सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल का ख़िताब दिया गया
मेदांता गुरुग्राम

Q.चर्चे में रही प्रोजेक्ट नीलगिरि तहर, किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है
तमिलनाडु

Q.हाल ही में आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं
साइमन हैरिस

Q.किस देश ने समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी में रखने वाला एक कड़ा कानून पारित किया है
इराक

Q.हाल ही में वैश्विक मीडिया पुरस्कार 2024 किसने जीता
सना

Q.किस राज्य/UT की ब्रू जनजाति लोकसभा चुनाव में पहली बार भाग लेंगे
त्रिपुरा

Q.किस भारतीय क्रिकेटर को T-20 के लिए एंबेसडर बनाया गया है
युवराज सिंह

Q.पुस्तक ‘द विनर्स माइंडसेट’ के लेखक कौन हैं
शेन वॉटसन

Q.हाल ही में ‘गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार’ 2024 किसने जीता
आलोक शुक्ला

Q.भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में किस प्रकार की मिसाइलें शामिल की गई हैं
Rampage Missiles

Q.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति कौन बनी है
नईमा खातून

Advertisement

Q.अप्रैल 2024 को SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ पर आयोजित की गई
कजाकिस्तान

Q.सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मचारियों के लिए कितने वर्ष की चाइल्डकेयर छुट्टी अनिवार्य की
2 साल /

Q.हाल ही मे किस देश ने भारत को छोटे हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध हटाया
जर्मनी

Q.ICC वर्ल्ड कप 2011 के दौरान भारत के कोच रहे गैरी कर्स्टन हाल ही में किस देश के नये कोच बने
पाकिस्तान

Q.सऊदी अरब की कंपनी अरामको और फीफा फोर्ज ग्लोबल के बीच कब तक के लिए साझेदारी हुई
2027

Q.किस देश ने एवरेस्ट और एमडीएच जैसे भारतीय मसालों पर प्रतिबंध लगाया है
सिंगापुर, हांगकांग

Q.हाल ही में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब किसने जीता
एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्

Q.दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहा बनेगा
UAE

Q.हाल ही में किस देश ने अपने स्पेसक्राफ्ट शेनझोउ-18 को लांच किया है
चाइना

Q.भारत के नये नौसेना अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गये
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भारतीय नौसेना के प्रमुख बन गए हैं. 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने एडमिरल आर. हरि कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण किया

Q.भारत ने किस देश के कांकेसंथुराई बंदरगाह के विकास लिए 61.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया है
श्रीलंका —

Q.हाल ही में विश्व मजदूर दिवस कब मनाया गया
1 मई

Q.BWF जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन कहा किया जाएगा
भारत

Q.हाल ही में समाचारों में देखी गई ‘सिएरा माद्रे’ क्या है
लैंडिंग जहाज

Q.भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (IVMA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
कृष्णा एम एला

Q.किस फार्मास्यूटिकल कंपनी ने माना कि उसकी कोरोना वैक्सीन “कोविशील्ड” दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है
एस्ट्रा

कृपया शेयर जरुर करें -

Leave a Comment