Current Affairs One Liners in hindi 2024 | 2024 के करेंट अफेयर्स

Q.NPCI ने किस अफ्रीकी देश में UPI जैसी भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिये समझौता किया
नामीबिया

Advertisement

Q.कान्स फिल्म महोत्सव में किस अभिनेत्री को ‘मानद पाम डी’ओर’ पुरस्कार प्रदान किया
मेरिल स्ट्रीप

Q.अमेरिकन Express कंपनी ने कहाँ अपना अत्याधुनिक कार्यालय परिसर स्थापित करने की घोषणा की
गुरूग्राम

Q.भारत द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव देखने के लिये कितने देशों को आमंत्रित किया गया
23

Q.चीन ने चांग’ई-6 के साथ चंद्रमा की गहराइयों में नई खोज के लिए किस देश के साथ साझेदारी की
पाकिस्तान

Q.किस कंपनी ने जून 2024 में दुनिया की पहली CNG से चलने वाली बाइक लॉन्च करने की घोषणा की
बजाज ऑटो

Q.मई 2024 में भारत का पहला स्वदेशी बॉम्बर UAV कहाँ पर लॉन्च किया गया
बेंगलुरु

Advertisement

Q.‘इंडियन सुपर लीग 2023-24′ का खिताब किसने जीता
मुंबई सिटी

Q.यूनिसेफ इंडिया के लिए नेशनल एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया
करीना कपूर खान

Q.’विश्व एथलेटिक्स दिवस’ कब मनाया गया
7 मई

Q.मई 2024 में PayTM मनी लिमिटेड के नए CEO कौन नियुक्त किये गये
राकेश सिंह

Q.‘36वां ला लीगा खिताब किसने जीता
रियल मैड्रिड

Q.IQAir द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना
काठमांडू

Q.किस राज्य सरकार ने ‘नक्षत्र सभा’ खगोल पर्यटन अभियान की घोषणा की
उत्तराखंड

Q.पांचवीं बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया
नोवाक जोकोविच

Q.पुरातत्वविदों ने कहाँ 7000 साल पुरानी प्रागैतिहासिक बस्ती का पता लगाया है
सर्बिया ‘

Q.एस्ट्राजेनेका’ ने दुनियाभर में अपनी कोरोना वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है
ब्रिटेन

Q.किस राज्य में “पिरूल लाओ पैसे पाओ” अभियान की शुरूआत की गई
उत्तराखंड

Q.विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया गया है
8 मई

Q.’स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल किस राज्य में शुरू की गयी
मणिपुर

Q.ICC महिला T20 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जाएगा
बांग्लादेश

Q.विश्व थैलेसीमिया दिवस किस दिन मनाया जाता है
8 मई

Q.किस देश ने थॉमस और उबेर कप 2024 दोनों जीता
चीन

Q.वर्ष 2025 में ‘BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का आयोजन कहाँ किया जायेगा
असम

Q.आबादी बढाने के लिए कुछ बाघों को सह्याद्री रिजर्व में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है
महाराष्ट्र

Q.कौन भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान बनीं हैं
सलीमा टेटे

Q.किस राज्य के ‘अजरख’ को GI Tag मिला है
गुजरात

Q.भारतीय सेना और वायुसेना ने कहाँ पर गगन स्ट्राइक -2 अभ्यास किया
पंजाब

Q.भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी ट्रस्ट फंड में कितना योगदान दिया
5 लाख USD

Q.एक रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में जनसंख्या वृद्धि दर में कितने प्रतिशत की गिरावट देखी गयी
0.92%

Q.T20 के इतिहास में 350 विकेट्स लेने वाले पहले भारतीय कौन बने
युजवेंद्र चहल

Q.भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया
स्कॉट फ्लेमिंग

Q.खबरों में रहा पाइरेनीस पर्वत किन दो देशों के बीच प्राकृतिक सीमा बनाता है
स्पेन और फ्रांस

Q.रूस के 5वीं बार राष्ट्रपति कौन बने है
व्लादिमीर पुति

Q.चीन ने भारत में किसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया
जू फेइहोंग

Q.किसने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2024 का ख़िताब जीता
काइरेन विल्सन

Q.मियामी ग्रैंड प्रिक्स 2024 का ख़िताब किसने जीता
लैंडो नॉरिस

Q.मई 2024 में भारत और फ्रांस के बीच सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का आयोजन कहाँ किया जायेगा
मेघालय

Q.यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने किस भारतीय पहलवान को 31 दिसंबर 2024 तक निलंबित किया
बजरंग पूनिया

Q.केकी मिस्त्री को किस बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया
HDFC

Q.मई 2024 में L&T ग्रुप के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए
आर. शंकर रमन

Q.अमेरिका और ब्राजील के बाद 10 लाख उबर ड्राइवर की उपलब्धि हासिल करने वाला तीसरा देश कौन सा बना
भारत

Q.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया
11

Q.विश्व का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बनने में भारत किस देश से आगे निकल गया है
जापान

Q.किस राज्य में वेस्ट नाइल बुखार के पांच मामलों की पुष्टि की है
केरल

Q.वायु सेना ने कहाँ ‘ऑपरेशन बांबी बकेट’ चलाया है
उत्तराखंड

Q.मिखाइल मिशुस्टिन किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने हैं
रूस

Q.अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है
12 मई

Q.नागालैंड की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) कौन बनी
इदाशिशा नोंगरांग

Q.2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान
अमन सहराव

Advertisement

Q.किस देश के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
न्यूजीलैंड

Q.माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने
कामी रीता शेरपा

Q.कहाँ पर दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है
दुबई

Q.हाल ही में 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी किसने जीती
जापान

Q.हाल ही में चाड के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता
इदरीस डेबी

Q.किस संगठन ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए पहला कानून अपनाया
यूरोपीय संघ (ईयू)

Q.किस देश की संसद ने कैदियों को सेना में शामिल होने की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया
यूक्रेन

Q.कौनसा देश UN में सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई हुआ है
फिलिस्तीन

Q.हवा से CO2 निकालने का दुनियां का सबसे बड़ा संयंत्र कहाँ खोला गया है
आइसलैंड

Q.खबरों में रहा पेंच टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है
महाराष्ट्र

Q.भारत और ईरान ने किस बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
चाबहार

Q.तरल ऑक्सीजन केरोसिन चालित सेमी-क्रायोजेनिक इंजन विकसित किया जा रहा है
ISRO

Q.संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस घोषित किया गया
25 मई (193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 मई 2024 को हर साल 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है।)

Q.भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने
तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने

Q.’इंडियन सुपर लीग 2023-24′ का खिताब किसने जीता
मुंबई सिटी

Q.यूनिसेफ इंडिया के लिए नेशनल एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया
करीना कपूर खान (करीना कपूर यूनिसेफ के साथ मिलकर हर बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ्य, उनके शुरुआती बचपन के विकास और लैंगिक समानता के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।)

कृपया शेयर जरुर करें -

Leave a Comment