BPSC Teacher Language Shift 2 PDF & Answer Key 2023

BPSC Teacher Answer Key 2023 |BPSC Teacher Question Paper 2023 | BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper

Advertisement

Q.61. शीतोष्ण

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.62. त्रिभुवन

(A) द्विगु
(B) इंद्र
(C) तत्पुरुष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.63. अन्न-जल

(A) द्वंद
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.64. नीलकंठ

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

निर्देश (प्रश्न संo Q.65 से Q.69 तक ): निम्नलिखित शब्दों के अनेक अर्थ हैं दिए गए विकल्पों में से जो शब्द का सही अर्थ नहीं है उसे उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

Q65. अज

Advertisement

(A) बकरा
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.66. अर्थ

(A) धन
(B) कारण
(C) अक्षर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.67. हरि

(A) विष्णु
(B) मेंढक
(C) महावीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.68. उत्तर

(A) उत्तर दिशा
(B) उल्टा
(C) हल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.69. जलज

(A) कमल
(B) नक्षत्र
(C) जाला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – D

निर्देश ( प्रश्न सं० H 70 से Q.74 तक) निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण को पहचानकर सही विकल्प को अपने उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

Q70. मैंने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया।

(A) मैंने
(B) प्रतियोगिता
(C) दूसरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.71. बाहर कोई व्यक्ति घंटी बजा रहा है।

Advertisement

(A) बाहर
(B) कोई
(C) घंटी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.72. यह विद्यालय मेरा है।

(A) यह
(B) विद्यालय
(C) मेरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.73. मोहन चार किलो बर्फी तुलवा रहा था।

(A) मोहन
(B) चार किलो
(C) बर्फी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.74. दिल्ली में ऊँची इमारतें हैं।

(A) दिल्ली
(B) इमारतें
(C) ऊँची
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

निर्देश (प्रश्न संo H 75 से Q.78 तक) दिए गए : वाक्य के लिए शुद्ध वाक्य चुनिए तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए ।
Q75. वह शनिवार के दिन चला गया।

(A) वह चला गया शनिवार के दिन।
(B) वह शनिवार को चला गया।
(C) वह चला गया शनिवार को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.76. कमला बहुत विद्वान है।

(A) कमला विद्वान है बहुत ।
(B) कमला विदुषी है बहुत ।
(C) कमला बहुत विदुषी है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.77. वे कहाँ जाना है?

(A) वो कहाँ जाना है?
(B) उन्होंने कहाँ जाना है?
(C) उन्हें कहाँ जाना है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.78. मुझे फल आम का अच्छा लगता है।

Advertisement

(A) मुझे आम अच्छा लगता है।
(B) मुझे अच्छा लगता आम है।
(C) मुझे आम का फल अच्छा लगता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

निर्देश ( प्रश्न सं० Q.79 से Q.82 तक) निम्नलिखित तत्सम शब्दों के लिए पाँच विकल्प (A), (B), (C), (D) और (E) दिए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q79. चुल्लि

(A) चूल्हा
(B) चौकी
(C) चोंच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.80 सूचि

(A) सत्तू
(B) सलाई
(C) सूई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.81. काष्ठ

(A) काँटा
(B) काठ
(C) लकड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.82. स्वर्ण

Advertisement

(A) स्वर्णकार
(B) सोना
(C) सुनार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

निर्देश (प्रश्न सं० Q.83 से Q.86 तक) निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q83. संन्यासी

(A) संयासी
(B) संन्यासी
(C) सन्यासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.84 तयाजय

Advertisement

(A) तियागय
(B) त्याग
(C) त्याज्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.85. सुद्रढ़

(A) सुदृढ़
(B) सुदद्द
(C) सुट्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

निर्देश (प्रश्न सं० Q.83 से Q.86 तक) निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q83. संन्यासी

(A) संयासी
(B) संन्यासी
(C) सन्यासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.84. तयाजय

(A) तियागय
(B) त्याग
(C) त्याज्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.85. सुद्रढ़

Advertisement

(A) सुदृढ़
(B) सुदद्द
(C) सुट्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.86. ज्योतसना

(A) ज्योत्स्ना
(B) ज्योतस्ना
(C) ज्योत्सना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं86.

Ans : – B

Q.87.ज्योतसना

(A) ज्योत्स्ना
(B) ज्योतस्ना
(C) ज्योत्सना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

निर्देश ( प्रश्न संo Q.87 से Q.90 तक) निम्नलिखित वाक्य या वाक्यांश के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उपयुक्त विकल्प को चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q87. जो सब कुछ जानता है।

(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पश
(C) बहुश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.88. जो वचन से परे हो

(A) अकथनीय
(B) वर्णनातीत
(C) अचिन्त्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – E

Q.89. जो भूमि उपजाऊ हो

(A) बंजर
(B) अजर
(C) उर्वर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.90. जिसका इलाज न हो सके

(A) अकरणीय
(B) असाध्य
(C) अल्पायु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

निर्देश ( प्रश्न सं० Q.91 से Q.95 तक) निम्नलिखित : मुहावरों / लोकोक्तियों के लिए (A), (B), (C) (D) और (E) के रूप में पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उपयुक्त अर्थ को | चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

Q91. अंगारों पर पैर रखना

(A) खतरनाक कार्य करना
(B) रोष और जलन के मारे कुढ़ना
(C) अत्यंत दुःख सहना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.92. आम के आम गुठलियों के दाम

(A) सही मोल-भाव करना
(B) एक काम से दूसरा काम हो जाना
(C) अधिक लाभ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.93. आगे नाथ न पीछे पगहा

Advertisement

(A) मूर्ख धनवान
(B) ध्यान का न होना
(C) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.94कान देना

(A) दण्ड देना
(B) बिल्कुल ध्यान न देना
(C) ध्यान देना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.95. गूंगे का गुड़

(A) अवर्णनीय दुःख
(B) अवर्णनीय सुख
(C) निन्दनीय कार्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B


निर्देश ( प्रश्न सं० Q.96 से Q.100 तक ): निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
पुराणों में देखा गया है कि तप देवता करते हैं और राक्षस भी जिस किसी को कुछ भी सिद्धि प्राप्त करनी है, तप किए बिना कोई चारा नहीं इसमें उसकी नीयत अगर सात्विक रही, तो उसका और दुनिया का भला होता है। अगर उसकी नीयत बुरी रही, तो वह सारी दुनिया का नाश भी कर सकता है। मनुष्य ने ऐटम बम, हाइड्रोजन बम जैसे अस्त्र तैयार किए। यह सब मनुष्य की तपस्या का ही फल है। इस आसुरी तपस्या से दुनिया का तो नुकसान होता ही है, लेकिन ऐसी तपस्या करने वाला स्वयं आत्मनाश की
तैयारी करता है।

Q96. कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है।

(A) कई रास्ते होना
(B) दूसरा रास्ता न होना
(C) सही रास्ता होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.97. ‘नीयत’ से तात्पर्य है

(A) इरादा
(B) सोच
(C) अनिश्चय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – A

Q.98. सात्विक नीयत से क्या होता है?

(A) दुनियादारी
(B) दुनिया का बुरा
(C) दुनिया का भला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – C

Q.99. आसुरी तपस्या से मनुष्य ने क्या बनाया?

(A) शांति
(B) ऐटम बम
(C) हवाई जहाज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Q.100. उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है

(A) सिद्धि
(B) तप
(C) ऐटम बम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : – B

Page 1Page 2Page 3
कृपया शेयर जरुर करें -