BPSC द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए फॉर्म एडिट करने का दिया मौका जाने क्या सुधार कर सकेंगे | BPSC Teacher Recruitment Edit Form

BPSC Teacher Recruitment News : बिहार शिक्षक बहाली 1,70,461 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है | BPSC Teacher Recruitment के आवेदक है और आपने बिहार शिक्षक परीक्षा में सम्मलित हुए है तो आप सभी दस्तावेज तैयार कर ले और इस परीक्षा के जो भी पात्रता रखी गयी है | Bihar Teacher Bharti के माध्यम से बिहार में सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 12 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी |

Advertisement

बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने का अवसर दिया है | बिहार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थि जन्मतिथि, आरक्षण कैटेगरी, जाति, पता, शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स में सुधार सकते हैं | बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा किए शैक्षणिक योग्यता की सूची एवं विज्ञापन संबंधी जानकारी आप पहले की पोस्ट के माध्यम से जान सकते है |शिक्षक भर्ती के लिए फॉर्म एडिट करने का दिया मौका जाने क्या सुधार कर सकेंगे यह इस पोस्ट में जान पाएंगे |

BPSC School Teacher edit application

BPSC Teacher Recruitment के महत्वपूर्ण लिंक्स

BPSC home pageClick Here
Apply OnlineCLICK HERE
Download NotificationClick Here
Download District Wise NotificationClass 1 To 5
Class 9 To 10
Class 11 To 12

बिहार शिक्षक भर्ती में कौन से सुधार होंगे

  • अभ्यर्थी 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच सुधार कर सकते हैं |
  • जन्मतिथि, दिव्यांगता की प्रकृति, आरक्षण कैटेगरी, जाति, पता, शैक्षणिक व प्रशिक्षण योग्यता संबंधित डिटेल्स में हुई गलती को सुधार सकते हैं |
  • ऐसे अभ्यर्थी जो डीएलएड और बीएड दोनों हैं, और उन्होंने बीएड से प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए डीएलएड प्रमाण पत्र लगा सकते है |
  • किसी भी तरह का नया डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर सकते है |
  • अपीयरिंग अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो उसे अपलोड कर सकते हैं |
  • 4 सितंबर 2023 से आरंभ दस्तावेज सत्यापन के समय अगर अपलोड किए गए दस्तावेज और उससे संबंधित डिटेल्स में अगर भिन्नता पाई जाती है तो असत्यापित मानते हुए उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी |
  • 9 वी से 12वी तक के सभी अभ्यर्थी के 04 से 12 सितंबर तक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गृह जिले में होंगे |
  • भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने से पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी |

यह भी पढ़े :-

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में डॉकुमेंट वेरीफिकेशन सम्बंधित जानकारी

  • डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं |
  • मूल दस्तावेज कम्प्लीट रखें और आवेदन फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेजों की प्रतियों के दो सेट बनाकर रख लें |
  • बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया है |
  • कक्षा 11 और 12 के लिए रिजल्ट और दस्तावेज सत्यापन पहले किया जायेगा |
  • इसके बाद कक्षा 9-10 के लिए और दस्तावेज सत्यापन पहले किया जायेगा |
  • बाद में प्राइमरी के लिए परिणाम और दस्तावेज सत्यापन पहले किया जायेगा |
कृपया शेयर जरुर करें -