छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (विशेष 2024 ) सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए | CG GK for all| CG GK In Hindi Set 01 Chhattisgarh

CG GK In Hindi Set 01 Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जो कि आपके एग्जाम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | अगर आप छत्तीसगढ़ या अन्य किसी भी राज्यों के परीक्षाओ की तयारी कर रहे है तो आप इसे जरुर पढ़े | इस टॉपिक में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जिक्र किया गया है जो आपके परीक्षाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा | छत्तीसगढ़ का जीके उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो CGPCS (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं |

Advertisement

यह CGPSC. CG PSC , CGTET के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | आप इस पोस्ट के माध्यम से CG GK IN HINDI( छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान )के प्रश्न और उत्तर देख पायेगे | CG GK छत्तीसगढ़ में होने वाले परीक्षा में बहुत सारे प्रश्न आते है |आज के इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh General Knowledge – CG GK) में परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है | आपके परीक्षा CG State Exams,CG Police SI,CG Government Jobs,CG Police Constable 2024,Chhattisgarh State Exams,CG state level exam या अन्य एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी होगा |

Chhattisgarh General Knowledge – CG GK

छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके | CG Gk In Hindi 2024 | Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ एक परिचय

राज्य का नामछत्तीसगढ़
राज्य आकारसमुद्री घोड़े की तरह
गठन 1 नवंबर, 2000
राजधानीनवा रायपुर
राज्य का प्राचीन नामदक्षिण कोसल
राज्य की आकृतिसमुद्री घोड़ा (हिप्पोकैंपस)
उच्च न्यायालयबिलासपुर (देश का 19वाँ)
जनसंख्या2,55,40,196
क्षेत्रफल1,35,192 वर्ग किमी.
कुल ज़िले28
राज्य विधानमंडलएक सदनीय (विधानसभा)
राज्य में राज्यसभा सीट5
राज्य में लोकसभा सीटें11
राज्य में विधानसभा सीटें90
  • छत्तीसगढ़ का गठन 01 नवम्बर 2000 को हुआ |
  • इसकी राजधानी रायपुर है |
Advertisement
  • छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य बना है|
  • राज्य की कुल जनसंख्या -2,55,45,198
  • राज्य की जनसंख्या देश की जनसंख्या -2.11%
  • सर्वाधिक जनसंख्या वाला ज़िला -रायपुर (4063872)
  • स्त्री-पुरुष अनुपात -991:1000
  • छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से सटी है |
  • जो है- उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिसा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश |
  • राज्य गठन के समय जिलों की संख्या-16
  • राज्य गठन के बाद 2007 में बने जिले -नारायणपुर, बीजापुर
  • राजकीय पक्षी- पहाड़ी मैना
  • राजकीय पशु – वन भैंसा
  • राजकीय वृक्ष – साल
  • राज्य में राज्यसभा सीट -5
  • राज्य में लोकसभा सीटें -11
  • राज्य में विधानसभा सीटें -90
  • जनपद पंचायतों की संख्या -146
  • ग्राम पंचायतों की संख्या -11664
  • नगर निगमों की संख्या -14
  • नगर पालिकाओं की संख्या -44 
  • नगर पंचायतों की संख्या -111 
  • राज्य का उच्च न्यायालय -बिलासपुर (देश का 19वाँ उच्च न्यायालय)
  • राज्य में रेलवे ज़ोन -दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर) (देश का 16वाँ रेलवे ज़ोन)
  • राज्य में शासकीय मुद्रणालय -राजनांदगाँव (1989)
  • राज्य में ब्रेल लिपि प्रेस -तिफरा (बिलासपुर)
  • राज्य का राजस्व मंडल मुख्यालय -बिलासपुर
  • राज्य का नृजातीय म्यूज़ियम -जगदलपुर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला -राजनांदगांव
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला -दुर्ग
  • राज्य में कुल तहसील-172
  • सबसे बड़ी तहसील-पोडी उपोरा (कोरबा)
  • कुल गांव (2011 की जनगणना)-20126
  • कुल बसे हुए गांव (जनगणना 2011)-19576
  • कुल निर्जन गांव (2011 की जनगणना)-55
  • विकासखंडों की संख्या -146
  • आदिवासी विकासखंडों की संख्या -85

यह भी पढ़े

राज्य का प्रतीक चिह्न

  • स्वीकृति 4 सितंबर, 2001
  • 36 गढ़ों के बीच सुरक्षित, विकास की अदम्य आकांक्षा को दर्शाता गोलाकार चिह्न – हरा रंग
  • बीच में भारत का प्रतीक अशोक स्तंभ – लाल रंग
Advertisement
  • धान की बालियाँ – सुनहरा रंग
  • ऊर्जा का प्रतीक – नीला रंग 
  • नदियों को रेखांकित करती लहरें – तिरंगे के रंग में

यह भी पढ़े –

भौगोलिक स्थिति (Geographical Location)

अक्षांश (Latitude) -17°46′ N/उ. To/से 24°5’N/उ. देशांतर (Longitude) -80°15′ E/पू. To/से 84°24’E/पू.

क्षेत्रफल के आधार पर देश में स्थान -10वाँ

राज्य की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई -435 किमी.

राज्य की उत्तर से दक्षिण की लंबाई -700 से 800 किमी.

राज्य से सटे राज्यों की संख्या -7

अन्य राज्यों से सटे ज़िलों की संख्या -18

सर्वाधिक राज्यों से सटे ज़िले -02 (बलरामपुर व सुकमा)

2 राज्यों की सीमा को स्पर्श करने वाले ज़िले -03 (जशपुर, राजनांदगाँव, बीज़ापुर)

राज्य का क्षेत्रफल -1,35,192 वर्ग किमी. (देश के कुल क्षेत्रफल का 4.14 प्रतिशत एवं मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 30.47 प्रतिशत

राज्य के ज़िले, जिनसे कर्क रेखा गुज़रती है -03 (कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर)

राज्य के ज़िले, जिनसे भारतीय मानक समय रेखा (IST) गुज़रती है -07 (सूरजपुर, कोरबा जांजगीर-चांपा, बलौदाबाज़ार, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद)

छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक ठंडा स्थान मैनपाट (सरगुजा)

छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक गर्म स्थान -चांपा

छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी नदी -महानदी (858 किमी.)

छत्तीसगढ़ मे बहने वाली सबसे लंबी नदी शिवनाथ (290 किमी.)

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र -महानदी अपवाह तंत्र 

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा अपवाह तंत्र -नर्मदा अपवाह तंत्र .

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मृदा समूह -लाल-पीली मृदा

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मृदा समूह -लैटेराइट मृदा

छत्तीसगढ़ का जलवायु -उष्णकटिबंधीय मानसूनी

छत्तीसगढ़ के संभाग एवं ज़िले

  • रायपुर संभाग में ज़िले(सबसे प्राचीन संभाग) -रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाज़ार-भाटापारा
  • बिलासपुर संभाग(जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा) में ज़िले -बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
  • बस्तर संभाग (क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा)में ज़िले -बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीज़ापुर, कोंडागाँव
  • सरगुजा संभाग में ज़िले -सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर
Advertisement
  • दुर्ग संभाग में ज़िले -दुर्ग, राजनांदगाँव, कबीरधाम, बेमेतरा, बालोद

यह भी पढ़े –

छत्तीसगढ़ के प्रथम एवं महत्वपूर्ण व्यक्ति

प्रथम राज्यपाल -श्री दिनेश नंदन सहाय

प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त -श्री ए.के. विजयवर्गीय

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष -श्री मोहन शुक्ल

प्रथम मुख्यमंत्री -श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी

प्रथम मुख्य न्यायाधीश -श्री डब्ल्यू.ए. शशांक

छत्तीसगढ़ की साक्षरता एवं शिक्षा व्यवस्था

जनगणना-2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ की साक्षरता

  • कुल साक्षर जनसंख्या -15380000 (1.5 करोड़)
  • पुरुष साक्षर जनसंख्या -8808000 (33 लाख)
  • महिला साक्षर जनसंख्या -6572000 (65 लाख)
  • ग्रामीण साक्षर जनसंख्या -11009000 (1.10 करेाड़)
  • शहरी साक्षर जनसंख्या -4371000 (43 लाख)
  • राज्य की कुल साक्षर जनसंख्या -15379922
  • सर्वाधिक साक्षर जनसंख्या वाला ज़िला -रायपुर 
  • सबसे कम साक्षर जनसंख्या वाला ज़िला -नारायणपुर
  • सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -दुर्ग (79.06 प्रतिशत)
  • सबसे कम साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -बीज़ापुर (40.86 प्रतिशत)
  • सर्वाधिक स्त्री साक्षरता वाला ज़िला -रायपुर
  • सबसे कम स्त्री साक्षरता वाला ज़िला -नारायणपुर
Advertisement
  • सर्वाधिक स्त्री साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -दुर्ग (70.23 प्रतिशत)
  • सबसे कम स्त्री साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -बीज़ापुर (31.11 प्रतिशत)
  • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला ज़िला -रायपुर
  • सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला ज़िला -नारायणपुर
  • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -दुर्ग (87.82 प्रतिशत)
  • सबसे कम पुरुष साक्षरता प्रतिशत वाला ज़िला -बीज़ापुर (50.46 प्रतिशत)
कृपया शेयर जरुर करें -

1 thought on “छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (विशेष 2024 ) सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए | CG GK for all| CG GK In Hindi Set 01 Chhattisgarh”

Comments are closed.