सामान्य अध्ययन पर आधारित प्रश्न और उत्तर | General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC

General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा BPSC के द्वारा आयोजित की जाएगी | आप bpsc शिक्षक का पाठ्यक्रम में यह पायेंगे की बहुत सारे प्रश्न आपको General Studies (सामान्य ज्ञान) से भी पूछे जाने हैं | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत नयी शिक्षक नियमावली के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों,माध्यमिक और उच्च विद्यालय के शिक्षक भर्ती की जानी है | जिसमे प्राथमिक शिक्षकों से GA /GS के 150 अंकों के प्रश्न ,माध्यमिक और उच्च विद्यालय के शिक्षकों से 50 अंकों के प्रश्न के प्रश्न पूछे जायेंगे | और यह General Studies questions in Hindi आपको 69th BPSC Exam में भी काफी महत्वपूर्ण है |

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानि ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे | इसमें एक से अधिक ऑप्शन मिलेंगे और सही ऑप्शन का आपको चुनाव करना होगा | ध्यान रहे कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान अब बीपीएससी ने किया है| आप इस पोस्ट में bpsc teacher syllabus के अनुसार General Studies ,General Awareness, General Science , General knowledge के महत्वपूर्ण प्रश्नों को देख अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है |

General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC

सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर | General Studies questions in Hindi | GS Question for BPSC Teacher | GS MCQ for BPSC TRE

Q. कंकाल के वे हिस्से, जो हड्डियों की तरह सख्त नहीं होते हैं और जो मोड़े जा सकते हैं, वे हैं

A. वर्टिब्रे
B. कार्पल्स
C. कार्टिलेज
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (C)

Q. लाइकेन में, एक क्लोरोफिल युक्त पार्टनर, एक साथ रहते हैं।

Advertisement

A. शैवाल और कवक
B. कवक और बैक्टीरिया
C. शैवाल और वायरस
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (A)

Q. मानव शरीर की मांसपेशियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-न-सा कथन गलत है ?

A. मांसपेशियाँ केवल हड्डी को धक्का दे सकती हैं।
B. मांसपेशियाँ जोड़े में काम करती हैं।
C. सिकुड़ने पर मांसपेशियाँ छोटी, सख्त और मोटी हो जाती हैं।
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (A)

Q. 20 से० मी० फोकस दूरी के एक उत्तल लेंस की सतह पर सफेद घोड़े का प्रतिबिम्ब बनाने के लिए बड़ी संख्या में काले रंग की पतली पट्टियाँ बनाई जाती हैं। वह प्रतिबिम्ब कैसा होगा?

A. कम चमक वाला एक घोड़ा
B. काली पट्टियों का एक ज़ेबरा
C. काली पट्टियों का एक घोड़ा
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (A)

Q. केन्द्राभिमुखी बल किसके लिए जिम्मेदार है?

A. अंतरिक्ष में वस्तु की स्वतंत्र गति
B. वस्तु को वृत्ताकार पथ पर गतिमान रखना
C. वस्तु को सीधी रेखा के साथ उड़ाना
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (B)

Q. निम्नलिखित में से किस ऊर्जा परिवर्तन में घर्षण बल शामिल होता है?

A. गतिज ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
B. स्थितिज ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा
C. रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मा ऊर्जा
D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
E. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : – (A)

यह भी पढ़े –

बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली में भी संशोधन अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी बिहार में शिक्षक बन सकेंगे

भारतीय राजव्यवस्था के 500+ महत्त्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्र उत्तर

वर्तमान में कौन क्या है देखे सूची 2023

Competitive English Practice Tests | Important for UPTET, BPSC TET , MPTET

Q. मानव शरीर की पल्स दर की जांच क्यों की जाती है?

(A) दिल की फंक्शनिंग जांचने के लिए
(B) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जांचने के लिए
(C) रक्त की मात्रा जांचने के लिए
(D) फेफड़ों की स्थिति जांचने के लिए

Advertisement

उत्तर : – (A)

Q. सर्वप्रथम पेसमेकर का आविष्कार किसने किया था?

(A) वर्जिनियां एप्गर
(B) जॉन हॉप्स
(C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
(D) अर्ल डिक्सन

उत्तर : – (B)

Q. रक्त का कौन सा घटक भोजन CO2 और नाइट्रोजन युक्त कचरे का परिवहन करता है?

(A) प्लाज्मा
(B) रक्त प्लेटलेट्स
(C) सफेद रक्त कोशिकाएं
(D) लाल रक्त कोशिकाएं

उत्तर : – (A)

Q. रक्त में पाया जाने वाला ………. शरीर में ऑक्सीजन परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है?

(A) सफेद रक्त कोशिकाएं
(B) प्लेटलेट्स
(C) लाल रक्त कोशिकाएं
(D) प्लाज्मा

उत्तर : – (C)

Q. रक्त का वह भाग है जिसमें 92% जल होता है और शेष 8% में प्रोटीन खनिज हार्मोन एंजाइम तथा अन्य पदार्थ होते हैं?

(A) प्लाज्मा
(B) रक्त प्लेटलेट्स
(C) सफेद रक्त कणिकाएं
(D) लाल रक्त कणिकाएं

उत्तर : – (A)

Q. मछलियों के हृदय में कक्ष होते हैं?

(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 3

उत्तर : – (A)

Q. चार रक्त समूह A,B,AB, और O होते हैं जो जीन इन रक्त समूहों के अनुवांशिकता को नियंत्रित करते हैं उन्हें IA,IB और IO कहा जाता है।
निम्न में से किस जीन संयोजन से रक्त ‘A’ समूह निर्मित होगा?

Advertisement

(A) IAIB
(B) IAIA या IAi
(C) IAIA या ii
(D) IAIB या IAi

उत्तर : – (B)

Q. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के प्राणी गर्म रक्त वाले होते हैं?

(A) सरीसृप
(B) मीन
(C) उभयचर
(D) पक्षी

उत्तर : – (D)

Q. चार कोष्ठीय की हृदययुक्त गर्म रक्त वाले प्राणी है?

(A) मछली
(B) उभयचर
(C) सरीसृप
(D) स्तनधारी

उत्तर : – (D)

Q. मानव रक्त में सबसे बड़ी कणिकाएं है?

(A) लसीका कोशिकाएं
(B) क्षार रंगों से रंगी कोशिकाएं
(C) लाल कोशिकाएं
(D) श्वेत कोशिकाएं

उत्तर : – (D)

Q. Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के

(A) कपी से
(B) मानव से
(C) बंदर से
(D) चूहा से

उत्तर : – (C)

Q. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है-

(A) टंगस्टन का

(B) ताँबा का

(C) प्लेटिनम का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

Q. 2005 हिन्दू उत्तराधिकार संशोधन कानून के अनुसार बराबर हिस्सा किस-2 का है ?

(A) माँ
(B) बेटे
(C) बेटियों
(D) सभी

उत्तर : – (D)

Q. कानून के ऊपर कौन व्यक्ति है ?

Advertisement

(A) सरकारी अधिकारी
(B) धन्नासेठ
(C) राष्ट्रपति
(D) कोई नहीं

उत्तर : – (D)

Q. जलियाँवाला बाग में किस अधिकारी ने गोलियाँ चलवाई थी ?

(A) जरनल हार्डिंग
(B) कैनिन
(C) जरनल डायर
(D) लार्ड डलहौजी

उत्तर : – (C)

Q. सन् 1964 में संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन-सा कानून पारित किया गया ?

(A) नागरिक अधिकार कानून
(B) राजनीतिक अधिकार कानून
(C) (a) व (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : – (A)

Q. हिन्दू उत्तराधिकार संशोधन कानून कब पास किया था ?

(A) 2004
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007

उत्तर : – (C)

Q. घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा कानून कब लागू हुआ ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

उत्तर : – (C)

Q. संयुक्त राज्य अमेरिका में नस्ल, धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव को गैर-कानूनी घोषित कब कर दिया था ?

(A) 1962
(B) 1963
(C) 1961
(D) 1964

उत्तर : – (D)

यह भी पढिये :-

Q. घरेलू हिंसा (रोकथाम व सुरक्षा) कानून का मसौदा पहली बार कब तैयार किया गया ?

(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000

उत्तर : – (C)

Q. औषधीयां पौधा कौन-कौन से क्षेत्रो में पाया जाता है ?

Advertisement

(A ) हिमाचल-प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C )

Q. टकसोल नामक रसायन किस बीमारी के उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) कैंसर
(B) टाइफाइड
(C) मलेरिया
(D) डेंगू

उत्तर- (A )

Q. शोत घाटी के मुखली नर्सरी में आदिवासी युवतियों द्वारा किस प्रकार के पौधे लगाए जाते है ?

(A) बांस की पौधे
(B) धान की पौधे
(C) जौ की पौधे
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ( A )

Q. पर्यावरण विनाश के मुख्य कारक कौन-कौन से हैं ?

(A) संसाधनों का असमान बटवारा
(B) असमान उपयोग
(C) रख-रखाव की जिम्मेदारी में असमानता
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- ( D )

Q. भारत में लगभग कितने प्राकृतिक वन समाप्त हो चुके है ?

1 तिहाई

2 तिहाई

3 तिहाई

½ से अधिक

उत्तर- (A )

Q. मैंग्रोव क्षेत्र कितने प्रतिशत लुप्त हो चुका है ?

(A ) 30 %
(B) 25 %
(C) 40 %
(D) 10 %

उत्तर- ( A )

Q. वन और वन्य-जीव संसाधनों के प्रकार बताइए ?

( A ) आरक्षित वन
(B) राक्षित वन
(C) अवगीकृत वन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- ( D )

Q. ‘चिपको आंदोलन’ क्या है ?

( A ) पेड़ों की कटाई रोकना
(B) अधिक से अधिक पेड़ लगाना
(C) पेड़ों की सुरक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Advertisement

उत्तर- ( A )

Q. दुर्लभ जातियाँ कौन-सी होती है ?

(A) इनकी संख्या बहुत कम होती है
(B) विषक परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन नही होता, तो संकटग्रस्त बन जाती है
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ( C )

हमें उम्मीद है आपको यह General Studies For BPSC TET Exam आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा |जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे। यहाँ आप General Studies ,General Awareness, General Science , General knowledge के प्रश्नों से अच्छी तैयारी कर पायेगे | आप BPSC Teacher Syllabus और योग्यता के सम्पूर्ण विषय को हमारे अन्य पोस्ट के माध्यम से जान पाएंगे |

कृपया शेयर जरुर करें -

2 thoughts on “सामान्य अध्ययन पर आधारित प्रश्न और उत्तर | General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC”

Comments are closed.